विदेश

पाकिस्तान में पिज्जा की तरह ही, एके-47 और पिस्तौल की हो रही होम डिलीवरी…..

Advertisement

(शशि कोन्हेर) : नई दिल्ली – पाकिस्तान में एक रिवाल्वर से लेकर एके-47 तक की होम डिलेवरी उतनी ही आसानी से हो जाती है जितनी आसानी से पिज्जा का आर्डर पहुंचता है। एक व्यक्ति को इंटरनेट मीडिया पर केवल अपनी पसंद का हथियार चुनना है और उसके बाद डीलर को एक फोन काल करनी है। कीमत पर बातचीत फाइनल होने के कुछ ही दिन बाद कुरियर से हथियार आपके घर पर पहुंच जाता है। पाकिस्तान के समा टीवी के अनुसार हथियारों की यह डिलेवरी सेवा समूचे पाकिस्तान में उपलब्ध है।

Advertisement

पाक में हथियारों का यह धंधा खुलेआम चलता है

Advertisement

हो सकता है आपको लगे कि पाकिस्तान में यह हथियार तंत्र किसी खुफिया तंत्र के जरिये चोरी-छिपे चलता होगा। लेकिन ऐसा कतई नहीं है। हथियारों का यह धंधा खुले आम चलता है। एक-47 जैसे घातक हथियारों के भी फेसबुक और वाट्सएप पर कैटलाग हैं और लोग सार्वजनिक रूप से इनका चयन करते हैं। घर पर हथियार पाने वाले एक पाकिस्तानी नागरिक ने समा टीवी को बताया कि उसका हथियार जहाज से खैबर पख्तूनवा स्थित दारा अदमखेल से कराची आया है। उसने इसके लिए 38 हजार रुपये चुकाए हैं।

Advertisement

घर बैठे उपलब्ध हो जाते हैं हथियार

Advertisement

उसने बताया कि उसे हथियारों की डिलेवरी करते हुए यह भी नहीं पूछा गया कि उसके पास इसका लाइसेंस भी है या नहीं। पूरा सौदा फोन पर ही हुआ। उसने ईजी पैसा के जरिये एडवांस के तौर पर पहले दस हजार रुपये चुकाए थे। बाकी के 28 हजार रुपये हथियार मिलने पर दिए। यह कराची में मिलने वाला सबसे सस्ता हथियार है। दो अलग-अलग नेटवर्क हैं, पहला हथियारों का सौदा करता है और दूसरा उसकी सप्लाई करता है। 9 एमएम की पिस्तौल से लेकर एके-47 मशीनगन तक इस होम डिलेवरी चेन के जरिये घर बैठे उपलब्ध हो जाते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button