खेल

मुम्बई को हराकर फाइनल में पहुची हार्दिक पाण्ड्या की गुजरात टाइटन्स….

Advertisement

(शशि कोन्हेर) : नई दिल्ली – शुभमन गिल की शतकीय पारी के बाद मोहित शर्मा की घातक गेंदबाजी के दम पर मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को क्वालीफायर 2 में 62 रन से हराकर आईपीएल 2023 के फाइनल में प्रवेश कर लिया है. गुजरात लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंचा है. फाइनल में गुजरात का सामना चेन्नई सुपरकिंग्स से रविवार (28 मई) को होगा. खिताबी मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.

Advertisement

234 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस टीम सूर्यकुमार यादव के अर्धशतक के बावजूद 18.2 ओवर में 171 रन पर ढेर हो गई. सूर्या ने 38 गेंदों पर 61 रन की पारी खेली. तिलक वर्मा 43 रन बनाकर आउट हुए वहीं कैमरन ग्रीन ने 30 रन का योगदान दिया. गुजरात की ओर से अनुभवी पेसर मोहित शर्मा ने सबसे अधिक 5 विकेट निकाले. मुंबई की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए. नतीजतन करो या मरो मैच में मुंबई को गुजरात के घर में हार झेलनी पड़ी.

Advertisement

Advertisement

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button