• Dr CV Raman Portal Header Ad
  • lokswarad_1
  • javascript slider
  • lokswarad_4
देश

गोविंदा ने रिजेक्ट की 100 करोड़ की फिल्म, बोले- शीशे के सामने खड़े होकर खुद को……..

Advertisement

(शशि कोन्हेर) : बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा पिछले चार साल से बड़े पर्दे से दूर हैं। आखिरी बार उन्हें साल 2019 में आई ‘रंगीला राजा’ नाम की फिल्म में देखा गया था। अभिनेता के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट की बात करें तो उन्होंने साल 2009 के बाद एक भी हिट फिल्म नहीं दी है।

Advertisement

यही कारण है कि लोगों को ऐसा लगने लगा था कि गोविंदा को फिल्म इंडस्ट्री में काम नहीं मिल रहा है। ऐसे में गोविंदा ने गणेश चतुर्थी के मौके पर बड़े पर्दे से दूरी बनाए रखने का कारण बताया है। पढ़िए क्या बोले अभिनेता।

Advertisement

बप्पा की कृपा है- गोविंदा
गणेश चतुर्थी के अवसर पर गोविंदा ने मीडिया से बात की। उन्होंने फिल्में न करने का कारण बताया। अभिनेता ने कहा, “मैं आसानी से किसी भी फिल्म के लिए ‘हां’ नहीं बोलता हूं। लेकिन, जो लोग मेरी गैरमौजूदगी की वजह से ये सोचने लगे हैं कि मुझे काम नहीं मिल रहा है।

Advertisement

उन्हें मैं ये बात बताना चाहता हूं कि ‘मुझ पर  बप्पा की कृपा है। मैंने पिछले साल ही 100 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट छोड़ा था।” गोविंदा ने आगे कहा, “हालांकि, मैं खुद शीशे के सामने खड़े होकर अपने आपको थप्पड़ मारता रहता हूं क्योंकि मैं कोई प्रोजेक्ट साइन नहीं कर रहा हूं।”

स्कैम में फंसे गोविंदा?
ओडिशा क्राइम ब्रांच की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) बॉलीवुड एक्टर गोविंदा से पूछताछ करने वाली है। कहा जा रहा है कि 1000 करोड़ रुपये के क्रिप्टो-पोंजी घोटाले में गोविंदा और सोलर टेक्नो एलायंस (STA) कंपनी का नाम सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, STA पर आरोप है कि वह कई देशों में क्रिप्टो निवेश की आड़ में घोटाला कर रही है। वहीं गोविंदा इस कंपनी के एक कार्यक्रम में मौजूद थे। यही कारण है कि सोलर टेक्नो एलायंस (STA) से जुड़े मामले में आर्थिक अपराध शाखा गोविंदा से पूछताछ कर सकती है।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button