बिलासपुर

शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय बिलासपुर में पांचदिवसीय अटल एफ.डी.पी. का आयोजन….

(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर – शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय बिलासपुर में मेकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग द्वारा दिनांक 25.10.2021 से 29.10.2021 तक अटल फेकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम (एफ.डी.पी.) का आयोजन किया जा रहा है। इस एफ.डी.पी. का शीर्षक ईशूज रिलेटेड टू पावर प्लांट ” अर्थात “ ऊर्जा संयंत्र संबंधी मुद्दे ” है। यह एफ.डी.पी. अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (ए.आई.सी.टी.) नई दिल्ली के द्वारा प्रायोजित है एवं उसके दिशा निर्देशो के अंतर्गत आयोजित की जा रही है। इस एफ.डी. पी. का मुख्य उद्देश्य वर्तमान समय में ऊर्जा संयंत्रों के संचालन में आने वाली विभिन्न समस्याओं एवं चुनौतियों का विस्तार पूर्वक चर्चा करने के साथ – साथ उनके निराकरण हेतु मार्गदर्शन किया जाना है। इस पांचदिवसीय एफ.डी. पी. में देश के विभिन्न प्रसिद्ध संस्थानों एवं कंपनियों के विशेषज्ञ व्याख्यान हेतु उपस्थित हा रहे है। इस कार्यक्रम में प्रतिभागी के रूप में देश के विभिन्न संस्थाओं के फेकल्टी मेंबर्स, पी.जी. एवं पी.एच.डी. स्कालर्स एवं उद्योग जगत के कुल 80 लोग शामिल है । कार्यक्रम का उद्घाटन समारोह दिनांक 25.10.2021 को आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अवनीश शरण (आई.ए.एस.), संचालक, तकनीकी शिक्षा ( छ.ग. ) , चेयरमेंन के रूप डॉ. बीके स्थापक, पूर्व संचालक, तकनीकी शिक्षा (म.प्र.) एवं प्रदीप मोदक पूर्व कार्यपालन निर्देशक, सीएसपीजीसीएल (छ.ग.), तथा एच.एन. कोसरिया मुख्य अभियंता, अटल बिहारी बाजपेयी ताप विद्युत उर्जा संयंत्र मड़वा ( चांपा ) विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ . बीएस चावला ने की। आज कार्यक्रम के दूसरे दिन सर्वप्रथम विशेषज्ञ के रूप में मोहित गुलाटी , वरिष्ठ प्रबंधक , राष्ट्रीय ताप ऊर्जा निगम ( एन.टी.पी.सी. ) सिपत बिलासपुर उपस्थित रहे । उन्होने सुपर किटीकल ताप विद्युत संयंत्र के विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत चर्चा करते हुए इसके लाभ एवं चुनौतियों के संबंध में भी श्रोताओं को महत्वपूर्ण जानकारी दी।
तत्पश्चात डॉ . जे राजा , सहायक निर्देशक , ( एन.पी.टी.आई. ) नेयवेली तमीलनाडु ने सौर ऊर्जा की महत्ता एवं उपयोगिता की विस्तृत जानकारी देते हुए श्रोताओं का बहुमुल्य मार्गदर्शन किया। उन्होने सोलर सेल के निर्माण , परिक्षण एवं मरम्मत के बारे में भी चर्चा की । आज के अंतिम सत्र में विशेषज्ञ के रूप में बी. बागची व्याख्यान हेतु उपस्थित रहे । उन्होने कोयला आधारित ताप विद्युत संयंत्रों में होने वाले विभिन्न तकनीकी कियाकलापों एवं संबंधित चुनौतियों तथा उनके समाधान के विषय में श्रोताओं को बहुमूल्य जानकारीयाँ एवं मार्गदर्शन दिया । उक्त कार्यक्रम संस्था प्राचार्य डॉ . बी . एस . चांवला के अध्यक्षता में मेकेनिकल विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ . जी . के . अग्रवाल एवं प्रो . उदय खाखा के समन्वयन में एवं विभाग तथा संस्थान के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों के सहयोग से आयोजित की जा रही है ।

Advertisement

Advertisement

Advertisement

Advertisement

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button