खेल

वर्ल्ड कप में आठ टीमों की जगह पक्की, दक्षिण अफ्रीका भी बिना मैच खेले हुआ क्वालिफाई़

(शशि कोन्हेर) : इस साल आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप भारत में खेला जाना है. वर्ल्ड कप के लिए आठ टीमों ने क्वालिफाई कर लिया है. दक्षिण अफ्रीका ने बुधवार को बिना मैच खेले ही वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई कर लिया.

जिन टीमों ने क्वालिफाई किया है, उन टीमों में भारत, न्यूज़ीलैंड, इंग्लैंड, बांग्लादेश, पाकिस्तान,u ऑस्ट्रेलिया, अफ़ग़ानिस्थान और दक्षिण अफ़्रीका का नाम शामिल है.
दक्षिण अफ्रीका की टीम ने कुल 21 मैचों में से सिर्फ 9 मैच जीते हैं. ऐसे में उस पर वर्ल्ड कप की डायरेक्ट क्वालिफिकेशन की रेस से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा था. लेकिन बिना मैच खेले ही दक्षिण अफ्रीका ने क्वालिफाई कर लिया है.

दरअसल, आयरलैंड और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की वनडे सिरीज खेली जा रही है. आयरलैंड की टीम अगर बांग्लादेश को 3-0 से हरा देती तो वह वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई कर लेती.

लेकिन सिरीज का पहला मुकाबला रद्द हो गया और इस तरह दक्षिण अफ़्रीका ने सीधे वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफ़ाई कर लिया.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button