राजनांदगांव

नेशनल मोनेटाइजेशन पाईपलाइन के विरोध में जिला युवा कांग्रेस का पैदल मार्च…..

Advertisement

(उदय मिश्रा) : राजनांदगांव – केंद्र सरकार राष्ट्रीय राजमार्ग, रेलवे रूट, स्टेडियम, वेयरहाउस, पावर ग्रिड पाइपलाइन जैसी सरकारी संपत्तियों को निजी क्षेत्र को देने की पूरी तैयारी कर ली है, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को नेशनल मोनेटाइजेशन पाइपलाइन (NMP) प्रोग्राम की शुरुआत कर दी है, बीएसएनएल व एमटीएनएल जैसे संस्थानो के बाद मोदी सरकार ने एक साथ रोडवेज, देश की रीढ़ कही जाने वाली रेलवे, गैस की पाइप लाइन, पेट्रोलियम की पाइपलाइन व वेयरहाउसिंग को भी बेचने की पूरी व्यवस्था कर ली है, इस मुद्दे पर आज जिला युवा कांग्रेस राजनांदगांव द्वारा केंद्र सरकार के विरोध में हाथो में तख्ती लिए व जमकर नारे लगाते हुए मार्च निकाला गया।

Advertisement
Advertisement


प्रदेश महासचिव एवं जिला युवा कांग्रेस के प्रभारी गुलज़ेब अहमद ने कहा कि यूपीए सरकार द्वारा 70 साल में बनाई गई पूंजी को मोदी सरकार द्वारा बेचा जाना इस देश का युवा कतई बर्दाश्त नही करेगा व युवा कांग्रेस इसकी लड़ाई सड़को पर लड़ने तैयार है.
आज के प्रदर्शन के दौरान मुख्य रूप से जिला युवा कांग्रेस प्रभारी गुलज़ेब अहमद सहित सह प्रभारी दीक्षा पांडेय, संजीव नेताम, जिलाध्यक्ष मनीष निर्मल, विधानसभा अध्यक्ष चेतन भानुशाली, सौरभ वैष्णव, नितिन लोनहरे, राष्ट्रीय संयोजक नितिन बत्रा, मोहन साहू, मानव देशमुख, देवेश डाकलिया, ब्लॉक अध्यक्ष अमित खुशवाहा,गुरभेज मखीजा, अभिमन्यु मिश्रा, गगनदीप भाटिया आदि युवा कांग्रेसी उपस्तिथ थे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button