खेल

चेन्नई सुपर किंग्स ने IPL 2023 प्लेऑफ के लिए किया क्वालीफाई….

Advertisement

(शशि कोन्हेर) : चेन्नई सुपर किंग्स ने जैसे ही दिल्ली कैपिटल्स को IPL 2023 के 67वें लीग मैच में हराया। वैसे ही आईपीएल के 16वें सीजन के प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई भी कर लिया है। चेन्नई ने दिल्ली की टीम को इस मैच में 77 रनों से हराया है। इतना ही नहीं, एमएस धोनी की कप्तानी वाली टीम ने लगभग दूसरा स्थान भी प्वाइंट्स टेबल में हासिल कर लिया है, क्योंकि इस स्थान पर रहकर टीम को फाइनल में पहुंचने के दो चांस मिलते हैं।

Advertisement

चेन्नई की टीम के खाते में अब 17 अंक हो गए हैं। लखनऊ के भी उतने अंक हो सकते हैं, लेकिन लखनऊ को नेट रन रेट के हिसाब से चेन्नई से आगे निकलने के लिए बड़े अंतर से केकेआर को हराना होगा। आईपीएल 2023 का 68वां लीग मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच कोलकाता में खेला जा रहा है। अगर मैच में एलएसजी को नंबर 2 पर पहुंचने के लिए 97 रनों से जीत चाहिए।

Advertisement

अच्छी बात यह है कि लखनऊ की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है। कोलकाता में बड़े स्कोर बनते हैं, लेकिन देखने वाली बात यह होगी कि क्या केकेआर के खिलाफ लखनऊ की टीम इतने बड़े मार्जिन से जीत पाएगी। इसी मैच के बाद आधिकारिक रूप से इस बात की पुष्टि हो जाएगी कि कौन सी टीम क्वालीफायर 1 में गुजरात टाइटन्स से भिड़ेगी। ये मैच मंगलवार 23 मई को चेन्नई में खेला जाएगा, जो सीएसके का होम ग्राउंड है।

Advertisement

मैच का लेखा-जोखा

Advertisement

DC vs CSK मैच की बात करें तो चेन्नई की टीम के कप्तान एमएस धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था और स्कोरबोर्ड पर 223 रन टांग दिए थे। डेवोन कॉनवे ने 87 और रुतुराज गायकवाड़ ने 79 रन बनाए थे। दिल्ली की टीम 146 रन बना सकी और मुकाबला 77 रनों से हार गई। कप्तान डेविड वॉर्नर ने जरूर 86 रन बनाए, लेकिन उनकी ये पारी किसी काम नहीं आई।

चेन्नई सबसे सफल

अगर आईपीएल के इतिहास की सबसे सफल टीम की बात करें तो ट्रॉफी के लिहाज से मुंबई इंडियंस जरूर है, लेकिन सबसे ज्यादा बार प्लेऑफ खेलने के हिसाब से चेन्नई सुपर किंग्स है। चेन्नई का ये 14वां सीजन इस लीग में है और टीम ने 12वीं बार प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया है। 2022 में और 2020 में ही टीम प्लेऑफ तक का सफर तय नहीं कर सकी थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button