खेल

गुजरात को हराकर चेन्नई पहुँचा IPL-2023 के फाइनल में….

(शशि कोन्हेर) : चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने आईपीएल 2023 के फाइनल में एंट्री कर ली है। धोनी ब्रिगेड ने मंगलवार को पहले क्वॉलिफायर में डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस (जीटी) को 15 रन से रौंदा। चेन्नई ने 173 रन का लक्ष्य रखा, जिसके जवाब में हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली जीटी 157 रन पर ढेर हो गई। चार बार खिताब जीत चुकी चेन्नई ने 10वीं बार आईपीएल के फाइनल में जगह बनाई है। गुजरात के पास खिताबी मुकबाले में पहुंचने का अभी एक और मौका है। जीटी क्वॉलिफायर-2 में एलिमिनेटर जीतने वाली टीम से भिड़ेगी।

Advertisement

टॉस गंवाने के बाद चेन्नई ने अच्छी शुरुआत की। ऋतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे ने पहले विकेट के लिए 87 रन जोड़े। गायकवाड़ को नो-बॉल के कारण जीवनदान मिला, जिसके उन्होंने खूब फायदा उठाया। गायकवाड़ ने 44 गेंदों में 7 चौकों और 1 छक्के के जरिए 60 रन बनाए। कॉनवे ने 34 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 40 रन जुटाए। शिवम दुबे (1) का बल्ला नहीं चला। अजिंक्य रहाणे (10 गेंदों में 17) और अंबाती रायडू (9 गेंदों में 17) ने तेजी से बनाने का प्रयास किया लेकिन बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। रविंद्र जडेजा ने 16 गेंदों में 22 रन का योगदान दिया। एमएस धोनी सिर्फ 1 रन बना सके। मोईन अली 4 गेंदों 9 रन बनाकर नाबाद रहे।

Advertisement

मंगलवार को जो भी टीम जीत हासिल करेगी, उसकी फाइनल में एंट्री हो जाएगी। वहीं, हारने वाली टीम को खिताबी मुकबाले में पहुंचने के लिए एक और मौका मिलेगा। हारने वाली टीम क्वॉलिफायर-2 में एलिमिनेटर जीतने वाली टीम से भिड़ेगी। बता दें कि गुजरात ने दमदार प्रदर्शन करने के बाद प्लेऑफ में जगह बनाई है। हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली जीटी ने लीग चरण में 14 मैचों में 10 बार जीत हासिल की और शीर्ष पर रही। उसने 20 अंक जुटाए।

Advertisement

दूसरी ओर, एमएस धोनी की कप्तानी वाली सीएसके दूसरे स्थान पर रही। सीएसके ने 14 मैचों में से 8 जीते। उसने 17 अंक बटोरे। चेन्नई का एक मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था। जीटी और सीएसके के हेड-टू-हेड रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों ने आपस में केवल तीन मैच खेले हैं। तीनों मर्तबा गुजरात ने चेन्नई को शिकस्त दी है। दोनों टीम मौजूदा सीजन में दूसरी बार आमन-आमने होंगी। दोनों की जब 31 मार्च को ओपनिंग मैच में टक्कर हुई थी, तब जीटी ने 5 विकेट से माजी बारी।

Advertisement

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button