देश

रामपुर लोकसभा सीट पर BSP नहीं लड़ेगी उपचुनाव, मायावती का बड़ा फैसला…..

(शशि कोन्हेर) : उत्तर प्रदेश के रामपुर लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव से पहले बहुजन समाज पार्टी ने बड़ा फैसला लिया है. पार्टी ने इस सीट पर चुनाव नहीं लड़ने का फैसला लिया है. रामपुर लोकसभा सीट पर 23 जून को उपचुनाव होना है. बीएसपी ने कहा है कि पार्टी न तो इस सीट पर चुनाव लड़ेगी और न किसी पार्टी को सपोर्ट करेगी.

Advertisement

2019 में हुए लोकसभा चुनाव में रामपुर सीट से आजम खान और आजमगढ़ से अखिलेश यादव ने जीत हासिल की थी. लेकिन इस साल हुए विधानसभा चुनाव में आजम खान ने सीतापुर जेल से ही चुनाव लड़कर जीत दर्ज की थी.

Advertisement

वहीं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मैनपुरी की करहरल विधानसभा सीट पर जीत हासिल की थी. लिहाजा ये दोनों सीटें खाली हो गई थीं.

Advertisement

यूपी की आजमगढ़ और रामपुर लोकसभा सीट सहित पंजाब की संगरूर सीट पर भी उपचुनाव होना है. इन तीनों सीट पर 23 जून को वोटिंग होगी, जबकि 26 जून को वोटों की गिनती की जाएगी.

Advertisement

इसी के साथ अलग-अलग राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर भी उपचुनाव होंगे. इसमें त्रिपुरा की जुबराजनगर, अगरतला विधानसभा सीट, टाउन बोरडोवाली सीट और सूरमा विधानसभा सीट पर चुनाव होंगे. दिल्ली की राजिंदर नगर विधानसभा सीट, झारखंड की मंडार सीट और आंध्रप्रदेश की अत्माकुर विधानसभा सीट पर चुनाव होना है.

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button