गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही

पुलिस की बड़ी कार्यवाही, करीब 2.25 करोड़ रुपये के 1505 किलो गांजा के साथ आरोपी गिरफ्तार…..

Advertisement

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही पुलिस ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई करती हुए 2.25 करोड़ रुपए कीमत का 1505 किलो गांजा के साथ एक ट्रक जब्त किया है, मामले में अन्तर्राज्जीय गिरोह के सरगना सहित पांच तस्कर गिरफ्तार किये गए हैं।

Advertisement

मुखबिर से बिलासपुर से गौरेला आ रहे ट्रक और कारों में गांजा लाने की सूचना मिली। पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज रतन लाल डांगी के दिशा निर्देश पर पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल ने एएसपी प्रतिभा पाण्डेय, एएसपी रामगोपाल करियारे के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में एसडीओपी अशोक वाडेगावकर, थाना प्रभारी गौरेला एवं पेण्ड्रा की संयुक्त टीम बनाकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

Advertisement

थाना प्रभारी गौरेला एवं पेण्ड्रा की टीम ने तत्काल बनझोरका जोगीसार के बीच जंगल में सर्चिंग शुरू की, जिसमें एक ट्रक और दो कार में सवार लोगों को पकड़ा गया, वहीं मोटरसाइकल में सवार दो व्यक्ति भागने में कामयाब रहे। पकड़े गए आरोपियों में ट्रक मालिक ओडिसा निवासी बैसाखु बारिक (62 साल), ट्रक ड्राइवर बिहार निवासी उपेन्द्र पासी (28 साल), कार सवार संबलपुर, ओडिसा निवासी दर्शन सिंह (49 साल), ओडिसा के बौंद जिला निवासी अनंनद सलमा (28 साल) और गौरेला निवासी रमेश राठौर (36 साल) शामिल हैं।

Advertisement

वाहनों की तलाश करने पर 12 चक्का ट्रक CG-16 CE-9563 के अंदर आलू की बोरियों के नीचे 38 नग गांजे से भरी बोरियां मिली, जिसमें 1330 किलोग्राम गांजा पाया गया। इसी तरह वाहन कार OD-02 S-2343 में दो बोरी में रखा 70 किलो गांजा और दूसरी कार CG-10 ZA 9805 से तीन बोरियों में 105 किलो गांजा बरामद किया गया। इस तरह तीनों वाहनों से 2,25,75,000 रुपए मूल्य का 1505 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। वहीं जब्त वाहन की अनुमानित कीमत 22,00,000 रुपए आंकी गई है।

Advertisement

आरोपियों के अपना गुनाह कबूल करने और गांजा तस्करी के पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने पर आरोपियों के विरूद्ध गौरेला थाना में धारा 20-बी एनडीबीएस के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है, आज आरोपियों को विधिवत् गिरफतार कर न्यायालय के समक्ष पेश करने के साथ न्यायिक रिमांड हासिल कर जेल दाखिल किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button