छत्तीसगढ़

गायत्री परिवार द्वारा मनाया गया बसंत पंचमी पर्व…..

Advertisement

(शशि कोन्हेर) : रायपुर – बसंत पंचमी पर्व गायत्री परिवार के परिजनों के द्वारा हर्षोल्लास के साथ स्थानीय शक्ति पीठ / प्रज्ञा पीठ में मनाया गया। यह पर्व ऋतु परिवर्तन के उपलक्ष्य में देवी सरस्वती की पूजा के साथ सामाजिक समारोह के रूप में पूरे देश मे मनाया जाता है।

Advertisement

अखिल विश्व गायत्री परिवार के संस्थापक पंडित श्री राम शर्मा आचार्य जी को बाल्यावस्था में ही बसंत पंचमी के दिन ही आध्यात्मिक ज्ञान की प्राप्ति हुई थी इसलिए गायत्री परिवार के द्वारा इसे गुरुदेव के आध्यात्मिक जन्मदिवस के रूप में मनाया जाता है। पंडित श्री राम शर्मा जी द्वारा अपने अधिकांश महत्वपूर्ण कार्य जैसे गायत्री तपोभूमि मथुरा का शिलान्यास, अखंड ज्योति पत्रिका का प्रकाशन, शत कुंडीय एवं सहस्त्र कुंडीय यज्ञों का संकल्प, विविध ग्रंथो, दर्शन, स्मृति, पुराण, वांग्मय आदि की लेखनी कार्य का शुभारंभ बसंत पंचमी के पावन पुनीत दिन में ही किया एवं इसे युग निर्माण योजना के शुभारंभ का पर्व कहा इसलिये बसंत पंचमी का दिन गायत्री परिजनों के लिए विशेष महत्व रखता है।

Advertisement

गायत्री शक्ति पीठ समता कॉलोनी के प्रमुख ट्रस्टी श्री श्याम बैस जी ने बताया कि वहाँ यज्ञीय वातावरण के बीच निःशुल्क संस्कार – विद्यारम्भ, चूड़ाकर्म, नामकरण, अन्नप्राशन, यज्ञोपवित व दीक्षा, कर्णछेदन इत्यादि संस्कार का आयोजन निःशुल्क किया गया । जिसमे अनेक लोगों ने संस्कार करवाएं व उपरांत लोककल्याण, आत्मकल्याण के निमित्त यज्ञ में सामूहिक आहुतियां अर्पित की गयी। श्री बैस ने बताया कि वैसे तो इस दिन में सभी प्रकार शुभ कार्य करने के लिए मुहूर्त देखने की आवश्यकता नही होती है क्योंकि यह दिन अपने आप मे शुभ होता है। गायत्री शक्ति पीठ समता कॉलोनी में प्रमुख रूप से विद्यारम्भ संस्कार (3 से 5 वर्ष के बच्चो के लिए) एवं ज्ञान दीक्षा (8 वर्ष से 15 वर्ष के बच्चे के लिए) के लिए अनेक बच्चे उपस्थित थे जिनका पट्टिका पूजन व सरस्वती पूजन के साथ विद्यारम्भ करवाया गया एवं बच्चो से यज्ञ में आहुतियां अर्पित करवाई गई।

Advertisement

इस अवसर पर गायत्री शक्ति पीठ दावड़ा कालोनी रायपुर के संरक्षक श्री प्रकाश दावड़ा जी एवं मुख्य प्रबंध ट्रस्टी श्री सुखदेव प्रसाद देवांगन के करकमलों माँ भगवती प्राकृतिक आहार का शुभारंभ गायत्री शक्ति पीठ से किया गया । जहाँ निरोगी जीवन के लिए स्वास्थ्य वर्धक एलोवेरा, ऑवला, करेला, गाजर, जवारा, नारियल आदि जूस एवं अंकुरित आहार उपलब्ध रहेगा।

Advertisement

गायत्री परिवार के जिला समन्वयक श्री लच्छू राम निषाद ने बताया कि राजधानी रायपुर के समता कॉलोनी , दावड़ा कॉलोनी स्थित शक्ति पीठ एवं कोटा, टाटीबंध, संतोषी नगर, कुशालपुर, खमतराई स्थिति प्रज्ञा पीठ में इस अवसर पर एक दिन पूर्व 4 फरवरी से अखंड जप प्रारंभ किया गया एवं 5 फरवरी को यज्ञ का आयेजन कर पूर्णाहुति की गई। इस आयोजन में स्थानीय परिजन एवं अनेक भक्तगण उपस्थित थे।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button