विदेश
बांग्लादेश पीएम शेख हसीना के इस्तीफे के बाद, आर्मी चीफ ने किया बड़ा ऐलान…..
बांग्लादेश में जारी हिंसा के बीच सियासी तख्तापलट हो गया है। पीएम शेख हसीना ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है और आर्मी फ्रंट पर आ गई है।
शेख हसीना के इस्तीफे के बाद बांग्लादेश के आर्मी चीफ ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि हम एक अंतरिम सरकार बनाएंगे और देश को फिलहाल अंतरिम सरकार चलाएगी। इसके अलावा आर्मी चीफ ने सभी दलों की बैठक भी बुलाई है।
आर्मी चीफ ने कहा है कि हमने सभी पक्षों से बात की है। प्रदर्शनकारियों की मांग पर विचार किया जाएगा। आर्मी चीफ ने प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफे की भी पुष्टि की है।