खेल
अफगानिस्तान ने फिर किया उलटफेर ,पाकिस्तान को 8 विकेट से हराया……….
(शशि कोन्हेर).: भारत की मेजबानी में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 में आज पाकिस्तान टीम का मुकाबला अफगानिस्तान से हुआ। यह मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया यह मैच अफगानिस्तान ने अपने नाम किया।
वर्ल्ड कप 2023 में यह तीसरा उलटफेर है। मैच में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। इसके बाद टीम ने 7 विकेट गंवाकर 282 रन बनाए थे। जिसके जवाब में अफगानिस्तान की टीम ने 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान ने ओपनिंग में शतकीय साझेदारी कर टीम को धांसू शुरुआत दी। पहले जादरान ने 54 गेंदों पर और फिर गुरबाज ने 59 गेंदों पर अपनी-अपनी तूफानी फिफ्टी पूरी की। गुरबाज 53 गेंदों पर 65 रन बनाकर शाहीन आफरीदी के शिकार बने।