बिलासपुर

गाड़ी से मिले 34 लाख रुपये, पूछताछ करने पर नही दे पाए जवाब….6 युवक गिरफ्तार

Advertisement

बिलासपुर – सोमवार की देर रात हिर्री पुलिस ने नाकेबंदी कर स्कार्पियो सीजी 25 टी 5234 सवार युवकों से पूछताछ की पूछताछ के दौरान उनके पास से 34 लाख रुपये बरामद हुए, रुपयों के बारे में पूछताछ करने पर युवकों के द्वारा बताया गया कि वह इतनी रकम लेबर पेमेंट करने जा रहे हैं, जिसके बाद पुलिस ने इस मामले को आयकर विभाग को सौंप दिया। हिरासत में लिए गए युवक महासमुंद और बलौदा बाजार के बताए जा रहे हैं जिनसे आयकर विभाग की टीम पूछताछ कर रही है।

Advertisement

पुलिस को स्कोर्पियो की भनक पहले से थी, मुखबिर की सूचना के वाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रोहित झा नगर पुलिस अधीक्षक ललिता मेहर अपनी टीम के साथ मौजूद थी लेकिन स्कोर्पियो सवार को पकड़ने के लिए उन्होंने भोजपुरी टोल का सहारा लिया और आरोपियों को पकड़ने में सफलता पाई।

Advertisement

गिरफ्तार किए गए आरोपी-

Advertisement

निमिश पटेल पिता उदयराम पटेल उम्र 40 वर्ष निवासी सलीहा थाना सलीहा जिला बलौदा बाजार
गौरी शंकर पिता लक्षराम खैरवार उम्र 48 वर्ष निवासी बघमल्ला थाना सलैहा जिला बलौदा बाजार
मुन्ना लाल पिता पिता राधेश्याम साहू उम्र 28 वर्ष निवासी बम्हनी थाना बसना जिला महासमुंद
रुखमन नायक पिता श्यामसुंदर नायक उम्र 39 वर्ष निवासी पंडरीपानी थाना बसना जिला महासमुंद
त्रिपाल पटेल पिता श्यामलाल उम्र 40 वर्ष निवासी नवागढ़ी हेलो बस में जिला महासमुंद के वाहन में बैठे थे। मनहरण साहू पिता राधेश्याम साहू उम्र 40 वर्ष निवासी सलिहा थाना सलिहा जिला बलौदा बाजार

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button