बिलासपुर

मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण से सम्मानित हुए मनोज यादव, संजय रजक, बलदाऊ श्याम सहित विजय खाण्डे….

Advertisement

(विजय दानिकर) : बिलासपुर – वैश्विक महामारी कोविड -19 कोरोना के दौरान बच्चों को सतत रूप से शिक्षा से जोड़े रखने में विशेष योगदान देने वाले शिक्षकों को शिक्षक दिवस के अवसर पर राज्य भर में सम्मानित किया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सभा गृह में आयोजित सम्मान समारोह में शिक्षा की देवी माता सरस्वती की पूजा अर्चना कर डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन को ससम्मान याद किया गया।

Advertisement

इसी कड़ी में कोटा विकास खण्ड के भी 4 शिक्षकों को शिक्षक दिवस के अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी शशि कुमार प्रसाद द्वारा पुराने कम्पोजिट भवन के सभा गृह में मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण क्रमशः शिक्षा दूत व ज्ञान दीप से सम्मानित किया गया। सम्मान पाने वाले शिक्षकों में क्रमशः मनोज यादव उच्च वर्ग शिक्षक शासकीय कन्या पूर्व माध्यमिक शाला रतनपुर,संजय रजक सहायक शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला कोनचरा,बलदाऊ सिंह श्याम सहायक शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला तिलकडीह सहित विजय खाण्डे सहायक शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला खपराखोल शामिल है। सम्मानित शिक्षकों को यह सम्मान पिछले वर्ष कोरोना काल के विपरित परिस्थितियों में किये गए कार्यो का आंकलन कर दिया गया। जिला शिक्षा अधिकारी प्रसाद द्वारा शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए कहा गया कि ” शिक्षक राष्ट्र निर्माता की भूमिका में होता है,अतः शिक्षक द्वारा बच्चों के बेहतर भविष्य निर्माण में पूरी निष्ठा के साथ योगदान दिया जाना हर शिक्षक का कर्तव्य है। “सम्मान समारोह कार्यक्रम में सहायक संचालक संदीप चोपड़े, पी दासरथी,अखिलेश मेहता, जिला शिक्षा कार्यालय से पी आर ओ जसपाल कौर, पीएलए डीपीओ जितेन्द्र पाटले,कोटा विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी विजय टांडे,मस्तुरी विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी अश्वनी कुमार भारद्वाज, बी आर सी सी बिल्हा देवी चन्द्राकर, क्रांति एवं जिला में “पढ़ई तुंहर दुआर”के तहत अब तक के सर्वाधिक ऑनलाइन क्लास सहित मोहल्ला क्लास, राज्य स्तरीय ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता व ऑग्मेंटेड रियल्टी से जुड़े शिक्षा देने के नाम से राज्य स्तर पर अलग पहचान बना पाए शिक्षक सुशील कुमार पटेल व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मिट्ठूनवागाँव सहित सम्मानित हुए शिक्षकगण उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button